BSNL: पंजाब के लिए सबसे सस्ते प्लान और 50% कैशबैक

बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ऑफर लेकर आया है। ऑफर के तहत सस्ते से भी सस्ते प्लान लॉन्च किए गए हैं, जल्दी से फायदा उठाइए। बीएसएनएल ने दशहरा पर्व पर प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए वायस एसटीवी रिचार्ज पर 50 प्रतिशत कैशबैक ऑफर के साथ कई प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है। अधिक जानकारी बीएसएनएल वेबसाइट www.punjab.bsnl.co.in पर प्राप्त की जा सकती है।

चुनिंदा वायस एसटीवी 42, 44, 65, 69, 88 व 122 रुपये तक के रिचार्ज पर 25 सितंबर से 25 अक्तूबर 2017 तक की अवधि में 50 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। पंजाब परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार एसके गुप्ता ने कहा कि त्योहारों पर बीएसएनएल हमेशा ऑफर के साथ आता है। इसके अलावा टेलिकॉम ऑपरेटर ने 249 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज कूपन भी पेश किया है, जिसमें वॉइस और डेटा बेनिफिट मिलेगा। 

249 रुपये में 10 जीबी डेटा प्रतिदिन और बीएसएनएल से बीएसएनएल वॉइस कॉलिंग मुफ्त है। यह 28 दिनों के लिए वैलिड होगा। ये दोनों ऑफर 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच आप चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच बीएसएनएल ऐप या पोर्टल से रिचार्ज करने पर उपभोक्ता 30 रुपए के टॉप-अप पर फुल टॉक टाइम पा सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!