
एडीएम सिंह का तबादला होना चर्चा में है। जानकारी सामने आई है कि उन्होंने शुरूआती दौर में करीब 1250 बीघा फर्जी पट्टे की जमीन मुक्त कराई थी। इस दौरान उनका स्थानीय एक मीडिया कर्मी से विवाद हुआ था। मप्र के एक दिग्गज अखबार ने इस विवाद को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया और लॉबिंग की। इसी के चलते सीएम शिवराज सिंह ने एडीएम सिंह को निलंबित कर दिया था। सिंह निलंबन के खिलाफ कोर्ट गए और स्टे ले आए। वे आज भी निलंबन के खिलाफ स्टे पर हैं।
मैं नहीं जानता वे कौन हैं...
अपर कलेक्टर होने के नाते मैने सरकारी जमीन मुक्त कराई है। जिनकी जमीन मुक्त कराई है वे भाजपा नेता हैं या नहीं, मुझे कोई जानकारी नहीं है।
वीरेन्द्र कुमार सिंह, तत्कालीन एडीएम श्योपुर