
झा ने कहा कि जिस तरह बिहार में सुशील मोदी ने लालू की काली कमाई को सबके सामने उजागर किया है, वैसे ही वे भी पुख्ता सबूत के साथ मप्र में सिंधिया की काली कमाई का खुलासा प्रदेश की जनता के सामने करेंगें। उनका हाल भी वही होगा, जो लालू का हुआ।
इसी बीच मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भाजपा और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। गुना और छिंदवाड़ा को लेकर जब सिंंधिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा नेताआें का काम सपने देखना है, वे देखें। मुझे हराने और जिताने का फैसला भाजपा के नेता नहीं, क्षेत्र की जनता करती है।
भाजपा की गुना व छिंदवाड़ा में जीत पर झा ने पलटवार करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति,उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,अनेक राज्यों में भाजपा की सरकार का सपना भी हमने देखा था। हमारा यह सपना पूरा भी हुआ है। सपनों को साकार करने के लिए उनके देखा जाना जरूरी है। गौरतलब है कि दोनों नेता मंगलवार को ग्वालियर अपने दौरे के सिलसिले में पहुंचे थे, जहां पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने एक दुसरे पर निशाना साधा।