
टीचर्स डे के अवसर पर भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि शिक्षक बच्चों को खुद पढ़ाएं। किसी और को अपने एवज में पढ़ाने नहीं भेजें। ऐसे लोग ही शिक्षकों पर धब्बा लगाते हैं। उनका सम्मान कम होता है और पूरा समाज बदनाम होता है। शिक्षक केवल अच्छे नंबर लाकर ही अच्छा शिक्षक नहीं बनता। कई बुरे लोग भी अच्छे नंबर ले आते हैं। शिक्षक के अंदर तड़प कितनी है यह बात महत्वपूर्ण होती है।
बता दें कि पिछले दिनों सरकारी अधिकारियों ने जिला स्तर पर जारी हुए विभिन्न नोटिस एवं कार्रवाईयों के आधार पर दावा किया था कि 80 हजार अध्यापक एवं शिक्षक संवर्ग के 40 हजार कर्मचारियों समेत करीब 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी ऐसे हैं जो नियमित रूप से स्कूल नहीं जाते। पिछले सालों में ऐसे कर्मचारियों को अनियमित उपस्थिति के लिए नोटिस जारी किए गए थे। ज्यादातर मामलों में कर्मचारियों ने माफी मांगी और जिले पर उपस्थित विभागीय अधिकारी ने माफ कर दिया।