
दरअसल, उन्होंने सबके सामने अपने मेल को-स्टार निशांत मलखानी की पैंट ही उतार दी। इतना ही नहीं रिया ने निशांत की पैंट उतारते हुए ये भी कहा कि महिलाएं उन्हें ऐसा ही देखना पसंद करेंगी। अपने साथ अचानक हुई इस हरकत से निशांत शॉक्ड रह गए।
एक इंटरव्य में निशांत ने कहा, 'मुझे याद है कि एक दिन हम कुछ लव सीन्स की शूटिंग कर रहे थे, इतने में रिया बहुत खुश हो गईं और मुझसे कहा कि दोस्ताना 2 के जॉन अब्राहम की तरह पैंट नीचे करके अपनी बट दिखाओ। मैंने इस बात को सीरियसली नहीं लिया, इतने में रिया ने मेरी पैंट ही खींच दी।' निशांत आगे कहते हैं, 'कम से कम ऐसा करने से पहले मुझे बता तो देतीं लेकिन उनका कहना था कि चिंता मत करो लोग तुम्हारे बट को देखना पसंद करेंगे।