अमिताभ का नया एक्शन अवतार, आमिर से होगा युद्ध

NEWS ROOM
MUMBAI: मेगास्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में ढेर सारा एक्शन होगा। इसमें आमिर और अमिताभ तलवारबाजी करते हुए नजर आएंगे। बता दें, अमिताभ अपनी कई फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस कर चुके हैं। लंबे समय से खराब हेल्थ की वजह से बिग बी ने ऐसे सीन नहीं किए है, लेकिन अब इस फिल्म में उनका एक्शन अवतार नजर आएगा। 

अमिताभ ने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि सेट पर अधिकांश महिला कर्मी पुरुष कर्मियों से अधिक कठिन परिश्रम करती हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि उन्हें सेट पर अधिक महिलाओं को काम करते हुए देखकर अच्छा लगा। उन्होंने लिखा, ‘‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां की प्रगति लगातार जारी है और इसके बारे में बहुत कुछ लिखा जा सकता है, लेकिन गोपनीयता मुझे यह सब बताने से रोकने को मजबूर करती है इसलिए चुप हूं लेकिन सेट पर फिल्म के विभिन्न विभागों में काम कर रहे लोग तेजी से सक्रिय हैं।’’

अमिताभ (74) ने आगे लिखा, ‘‘और खासतौर पर यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि सेट पर इतनी सारी महिलाएं पुरुषों से अधिक मेहनत कर रही हैं और वह भी ऐसे कार्यों में जिसकी हमारे समय में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।’’ सूत्रों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने बताया है कि इसके कुछ एक्शन सीक्वेंस मुंबई में फिल्माए जाएंगे। इसके लिए आमिर और बिग बी एक्शन डायरेक्टर के साथ मिलकर तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि आमिर ने आखिरी बार ‘मंगल पांडे’ में तलवारबाजी की थी, वहीं बिग बी ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ में तलवार चला चुके हैं। इस फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ और ‘दंगल’ की अभिनेत्री फातिमा सना शेख नजर आएंगी। इसका निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं। यह 2018 में दीवाली पर रिलीज होगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!