
गौरतलब है शुक्रवार रात्रि करीब आठ बजे रामगंज थाना क्षेत्र में पुलिस वाले सड़कों पर खड़े अवैध वाहनों को हटाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान घाटगेट निवासी साजिद अपनी पत्नी व बेटी के साथ वहां से बाइक से निकल रहे थे। तभी वाहन हटा रहे एक कांस्टेबल का डंडा गलती से उन्हें लगा और साजिद बाइक से गिर गए। उन्हें व उनकी पत्नी और बेटी को मामूली चोट भी लगी। इसी के बाद पुलिस से उनका विवाद हो गया। मामला रामगंज थाने तक जा पहुंचा।
भारी पुलिस बल किया तैनात
घटना की जानकारी मिलने के बाद एक समुदाय विशेष की भीड़ थाने के बाहर जमा होने लगी।कुछ ही देर में थाने को घर लिया गया व पथराव शुरु हो गया। उपद्रवियों ने थाने में घुसने का भी प्रयास किया। यहीं नहीं उन्होंने नजदीक स्थित एक पावर हाउस फूंक दिया वह थाने के बाहर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू करने लिए आंसू गैस का उपयोग किया व रबड़ की गोलियां चलाई। वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस को भीड़ को तितर-बित्तर करने के लिए कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी है। source