
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश ठाकुर (22वर्ष) की गोसलपुर स्टेशन के बाद डाउन ट्रेक में सुबह 11 बजे लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। मृतक के पास से पर्स चोरी होने की रिपोर्ट जीआरपी जबलपुर में की गई थी जिसकी पावती मृतक जेब से मिली और इसी आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई है। मृतक मुम्बई से झारखंड जा रहा था। रास्ते मे किसी ने यात्रा के दौरान पर्स चोरी कर लिया। जिसके पर्स में रखे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, और पैंतीस सौ रुपये नकदी चोरी होने की रिपोर्ट जबलपुर में दर्ज कराई थी।
मृतक की शिनाख्त राजेश ठाकुर पिता दशरथ प्रसाद ग्राम-अखौटी, थाना मटियाल, जिला गरबा, झारखंड निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचित किया गया।