दिल्ली में पेड़ लगाएगा RSS ताकि भाजपा को फल मिल सकें

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को निजात दिलाने के लिए आरएसएस ने अभियान शुरू कर दिया है। संघ ने इसके लिए 65 किस्म के पौधों को सप्ताह के भीतर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगाएगा। सप्ताह भर तक चलाए जाने वाले इस अभियान के दौरान दस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। अभियान का समापन 22 अगस्त को किया जाएगा। बता दें कि आरएसएस इसी तरह केे कार्यक्रमों से जनता को जोड़ता है जिसका फायदा बीजेपी को मिलता हे। देश के तमाम राज्यों में आरएसएस ने इसी तरह बीजेपी के लिए पुख्ता ग्राउंड तैयार किया है। दिल्ली में भाजपा की सरकार आरएसएस का अगला टारगेट है। 

आरएसएस के दिल्ली प्रांत कार्यवाह भारत भूषण ने यह जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों, आरडब्ल्यूए के साथ-साथ सुरक्षा बलों की मदद से न केवल लगाए जाएंगे, बल्कि उनके जीवन पर भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्सर पौधारोपण के कुछ समय पश्चात उनकी हालत अच्छी नहीं रह जाती है। पैंसठ किस्म के पौधों को इलाकावार लगाया जाएगा, ऐसे पौधों को चिन्हित किया जा चुका है। भारत भूषण ने कहा कि अगले तीन-चार वर्ष में इन पौधों के बड़े हो जाने पर प्रदूषण के स्तर को कम करने में यह बेहद सहायक होंगे।

इस अवधि के दौरान इनकी देखभाल में संघ पूरी तरह से ध्यान देगा और स्थानीय लोगों की मदद से विशेष समितियों के माध्यम से इस काम को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुरू किये गए इस अभियान को एक सप्ताह में दस लाख पौधे लगाकर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभियान का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण के प्रति सचेत करने तथा पौधे लगाने व उनकी देख-भाल के लिए प्रेरित करना है।

ये इलाके किए गए चिन्ह्ति
हालांकि इस अभियान की जद में दिल्ली के हरेक इलाके को शामिल किया गया है। लेकिन उत्तरी दिल्ली, बाहरी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के नए बसने वाले इलाके तथा दक्षिणी दिल्ली के ऐसे हिस्से जहां इमारतों का जंजाल बढ़ा है और पौधों की संख्या कम हुई है। इसके अलावा विभिन्न सरकारी प्रोजेक्ट्स के कारण पेड़ों की कटाई के बाद उनकी कमी को पूरा करने के लिए ऐसे इलाके प्रमुख होंगे।  यह पौधे रहेंगे- नीम, पीपल, जामुन, पीलखन, बड़, अर्जुन, बेल, आम, पपीता,गुलदार जैसे वृक्ष लगाए जाएंगे। छायादार, फलदार व औषधियों वाले पौधों को किया है चिन्हित अभियान के लिए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!