
शारजाह में भारतीय पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष गणेश अरमंगणम ने कहा कि सुनीता कसारगोड नगरपालिका में भाजपा के टिकट पर पार्षद चुनी जा चुकीं थीं। 2011 में राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान उदुमा विधानसभा क्षेत्र से वह भाजपा की उम्मीदवार रह चुकीं थीं। उन्होंने कहा कि जिस इमारत में सैलून था, उसी में वह अन्य सहयोगियों के साथ रह रहीं थीं।
गणेश अरमंगणम के मुताबिक, सैलून का मालिक अपने सभी कर्मचारियों को घुमाने ले जा रहा था, क्योंकि उस दिन बिल्डिंग में कैमिकल का छिड़काव किया गया था। उनकी कार धाएद रोड़ पर जा रही थी, तभी दरवाजा अचानक खुल गया और गिरने से सुनीता की मौत हो गई। सैलून मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि सुनीता केरल की राजनीति में बहुत सक्रिय थीं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें दुबई आना पड़ा था। उनके परिवार में पति और दो बच्चे हैं। पति बच्चों के साथ केरल में रहता है, लेकिन अभी दो माह के लिए दुबई आया था। वह होटल में ठहरा हुआ था।