
पिछले दिनों भोपाल में भाजपा के एक विधायक ने खराब सड़क को ठीक करने के लिए खुद ही औजार उठा लिए थे। इसी मामले में लोकनिर्माण विभाग के मंत्री रामपाल सिंह ने खराब और जर्जर हो चुकी सड़कों पर अजीबो गरीबो बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने कई इलाकों की सड़कें इसलिये खराब रखी जिससे लोगों को कांग्रेस की याद आती रहे।
कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाए थे कि तीन बार से सत्ता में भाजपा सरकार है लेकिन उनकी मंत्रियों द्वारा सड़क निर्माण कार्यों को पूरा नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस ने विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा था कि भाजपा सरकार में उनकी ही विधायकों की नहीं चलती है। और अब ऐसा बयान देकर मंत्री रामपाल ने सड़कों को बनवाने के बजाए कांग्रेस के सिर पर ठीकरा फोड़ दिया।