
मंगलवार को चिमनगंज मंडी क्षेत्र में रहने वाला 31 साल का रफीक मोहम्मद परीक्षा देने गया था। उसके बाएं हाथ में सफेद रंग का पट्टा बंधा था। यह देख परीक्षा प्रवेश गेट पर ही उसे टोक दिया था लेकिन वह यह कहकर अंदर जाने में सफल हो गया कि हाथ में फ्रैक्चर है लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही वह पकड़ा गया। जिसके बाद रफीक ने बताया की उसका मित्र मनोज उसे मोबाइल के माध्यम से उत्तर बताने वाला था। पुलिस ने मनोज को भी धर दबोचा। दोनों के खिलाफ मप्र मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3 डी/4 में कार्रवाई की गई है।
ऐसे आया पकड़ में
जानकारी के अनुसार व्यापमं द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में मोबाइल से नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी चेकिंग होने के बाद भी हाथ में फ्रैक्चर का बहाना कर मोबाइल परीक्षा केंद्र में ले आया लेकिन रफीक का कम्प्युटर लॉग इन नहीं होने की वजह से किसी को ठीक करने के लिए बुलाया गया और इस दौरान उसका मोबाइल पट्टे के अन्दर दिख गया।