
भारतीय परिवाहन कर्मचारी संघ की तरफ से दायर की गई अवमानना याचिका में कहा गया था कि मप्र सड़क परिवाहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों को सीआरएस प्रदान किया गया था। उन कर्मचारियों को बैंक वेजेस का लाभ प्रदान नहीं किया गया था। जिसके खिलाफ हाईकोट में याचिका दायर की गयी थी।
हाईकोर्ट ने कर्मचारियों को बैक बैजेस प्रदान करने के निर्देश दिये थे। जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दायर की थी। सरकार की अपील खारिज होने के बावजूद भी कर्मचारियों को बैक बेजेस का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में उक्त आवमानला याचिका दायर की थी।
याचिका की सुनवाई के दौरान युगलपीठ ने पाया कि अनावेदकों द्वारा आदेश के परिपालन में हीला-हवाली की जा रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए युगलपीठ ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये है। याचिकाकर्ता की तरफ से एडवोकेट प्रवीण कुमार मिश्रा तथा सी एम तिवारी ने पैरवी की।