
टीकमगढ़ जिला अस्पताल के 35 डॉक्टरों ने सोमवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा सिविल सर्जन को सौंप दिया। अस्पताल में पदस्थ एमडी डॉक्टर अमित शुक्ला के साथ 16 अगस्त को हुई मारपीट की घटना के विरोध में डॉक्टरों के यह इस्तीफे हुए हैं। इसके पहले डॉक्टरों ने मारपीट करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा था।
सामूहिक इस्तीफे की अफरा-तफरी के बीच बल्देवगढ़ के दुर्गानगर गांव के रहने वाले शिक्षक राजाराम तिवारी को हार्ट अटैक के कारण गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल के कारण उन्हें इलाज नहीं मिल सका। कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई।
सोमवार को डॉक्टरों के इस्तीफा देकर चले जाने से जिला अस्पताल में लोग इलाज के लिए भटकते रहे। स्थिति को संभालने के लिए सिविल सर्जन डॉ. आरएस दंडौतिया राउंड पर निकले। कुछ देर बाद सीएमएचओ डॉ. वर्षा राय ने भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू किया पर जिला अस्पताल पहुंचने वाली मरीजों की भारी भीड़ के लिए मात्र दो डॉक्टर नाकाफी थे।