
एमपीनगर के एएसआई सर्वेश सिंह का कहना है कि रेणुका मित्तल की सुसाइड नोट के सामने आने के बाद दो दिन से उनके ससुराल पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। ससुर विष्णु मित्तल, देवर विवेक मित्त्ल और उनकी खुशबू के बयान पूरे हो चुके हैं। शुक्रवार को सास के बयान दर्ज किए गए थे। शनिवार को फिर से उनके बयान दर्ज होने थे, लेकिन जब पुलिस उनके घर पहुंची तो सास का बीपी बढ़ गया। उन्होंने बयान देने से इंकार कर दिया।
भगवती गांव चली गई
एएसआई सिंह का कहना है कि भगवती के भी बयान दर्ज किए जाना हैं। सुसाइड नोट में उसका नाम मुख्य गवाह के तौर पर है परंतु नौकरानी भगवती भोपाल में नहीं है। उसकी लोकेशन गांव में मिल रही है। पुलिस उसके लौटने का इंतजार कर रही है।
संबंधित समाचार: