
ये बात है बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग की। इस मीटिंग के तुरंत बाद उन्होंने मंत्रियों से थोड़ा रुकने को कहा और तब ये बात कही। उनकी बातचीत में साफ था कि पीएम मोदी इस बात से साफ नाराज हैं कि कुछ मंत्री बजाए सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के इस्तेमाल के वे 5 स्टार होटल में ठहर रहे हैं। टीओआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पीएम ने साफ कर दिया है कि वे सरकारी आवास में ही ठहरें जब वे सरकारी काम पर हों और किसी तरह के पांच सितारा होटल में ठहरने का जुगाड़ न निकालें।
उन्होंने मंत्रियों से ये भी कहा, 'मैं इस बात से भी बहुत आहत हूं कि कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट आ रहीं हैं कि वे अपने मंत्रालय के अंदर आने वाले पीएसयू की गाड़ियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं साफ कर दूं कि मंत्री हों या उनके परिवार वाले, इस तरह का कोई दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी मंत्री अपने स्टाफ से भी कहें कि वे पीएसयू से किसी तरह का तोहफा आदि भी न लें।