
उन्होंने कहा कि नौ अगस्त से 12 अगस्त के बीच बच्चों के मौत की संख्या बढ़ गई है, जबकि इसके पहले ये संख्या कम थी। यानि किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। उनके बयान के बाद उनकी निंदा भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि रविवार को ही दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जांच की बात कही थी। ये भी कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह साबित हो चुका है कि 4 अगस्त को आॅक्सीजन की लास्ट सप्लाई आई थी। उसके बाद सप्लाई नहीं आई और कॉलेज प्रबंधन ने जो दूसरी व्यवस्था की थी वो फेल हो गई थी। इसके बावजूद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कुलस्ते की ओर से ये बयान आ गया। पूरी घटना में कार्रवाई के नाम पर मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल और विभाग के प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है। अब 69 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है।