
अधिवक्ता राजकुमार पांडे की ओर से पेश आवेदन में कहा गया है कि इस क्रीम को लगाने से उनके चेहरे पर छाले हो गए। जिस पर उन्होंने 1250 अस्पताल में उपचार कराया। फूड एंड ड्रग विभाग से क्रीम की जांच भी कराई गई। अभिनेता शाहरुख खान ने एक विज्ञापन में इस शेविंग क्रीम को देश की नंबर वन क्रीम बताया था। इसी से प्रभावित होकर राजकुमार ने यह क्रीम खरीदी और उपयोग की।
न्यायाधीश काशीनाथ सिंह की अदालत ने आवेदन को स्वीकार करते हुए बजरंग सुपर बाजार न्यू मार्केट भोपाल, वी जॉन कंपनी के मालिक सहित अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ नोटिस जारी कर उनको आदेश दिए हैं कि वह 26 अगस्त को इस मामले में हाजिर होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें।