
आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अमित शाह को पत्र लिख उनसे मिलने का समय मांगा है। नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी प्रदेश दौरे पर मिलने का समय मांगा गया था, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। अजय सिंह को उम्मीद है कि इस बार कि बीजेपी अध्यक्ष विपक्ष को अपनी बात रखने के लिए उन्हें मुलाकात का समय देंगे। बताया गया है कि नेता प्रतिपक्ष व्यापमं समेत तमाम घोटालों का चिट्ठा खोलना चाहते हैं।
मप्र में कांग्रेस की स्थिति इस समय स्पष्ट नहीं है। देश में दिग्गज नेताओं को भाजपा में शामिल करने का अभियान भी चल रहा है। मप्र कांग्रेस में इन दिनों सिर्फ 2 नाम सामने आ रहे हैं, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पंरतु नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव समेत कुछ नेता ऐसे भी हैं जो खुद को इन दोनों नेताओं से बेहतर दावेदार मानते हैं। उनकी दलीलें हैं कि कमलनाथ और सिंधिया जैसे नेता केंद्र की राजनीति के लिए उचित हैं। उन्हे मप्र की राजनीति में घसीटने से कांग्रेस का नुक्सान होगा।