
कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शाम करीब छह बजे ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके अलावा कई डिब्बे दूसरे डिब्बों के ऊपर भी चढ़ गए हैं। ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। ट्रेन को 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। अभी तक रेलवे ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है कि दुर्घटना कैसे हुई।
हालांकि दुर्घटना में आतंकी हमले की भी जांच की जा रही है। वहीं राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल कोशिश की जा रही है कि घायलों की मदद की जा सके। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। रेलवे ने ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है – 9760534054/5101