
जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को मोहन पुरा निवासी चंद्रशेखर शर्मा की हार्टअटैक के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया था। 17 अगस्त को उनके अंतिम संस्कार के पूर्व 76 वर्षीय उनकी बहन सुमित्रा द्विवेदी ने उन्हे राखी बांधी और इसी दौरान उन्हे भी हार्टअटैक आ गया और वहीं उनकी मृत्यु हो गई।
जिसके पश्चात उनका भी अंतिम संस्कार ग्राम मोहनपुरा में ही किया गया। भाई बहन के इस अगाध प्रेम को देख गांव वाले भी भाव विभोर हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि बचपन से दोनों में बहुत प्रेम था और अंतिम समय भी इसी प्रेम को निभाया।