NARENDRA MODI का व्यापारियों को संकेत: चीनी उत्पाद आयात ही मत करना

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संडे को मन की बात के दौरान भारत के व्यापारियों को इशारा कर दिया है कि वो आने वाले त्यौहारी सीजन के लिए चीन का सामान आयात ना करें। दरअसल, हमेशा त्यौहारी सीजन के समय अचानक सोशल मीडिया पर माहौल बनता है कि चीन के दीपक, झालर और आतिशबाजी इत्यादि का उपयोग ना करें लेकिन तब तक देर हो जाती है क्योंकि भारत के व्यापारी सामान आयात कर चुके होते हैं। उन्हे नुक्सान होता है। अत: इस बार पहले ही संकेत दे दिए। ना आयात होगा ना नुक्सान। 

रविवार को आम जनता से 'मन की बात' करते हुए प्रधानमंत्री ने त्योहारों के सामाजिक अर्थशास्त्र की जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर स्वदेश निर्मित वस्तुओं के इस्तेमाल की अपील की। प्रधानमंत्री का कहना था कि त्योहारों में मिट्टी की देश में बनी मूर्तियों और दीयों का इस्तेमाल करने से गरीबों का रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे हमारे त्योहार सामाजिक के साथ-साथ आर्थिक भी बन जाएंगे। वैसे उन्होंने चीन का नाम नहीं लिया। लेकिन, इशारा स्पष्ट था। दिवाली और गणेशोत्सव जैसे त्योहारों के दौरान देश में हजारों करोड़ के सजावटी सामान से लेकर मूर्तियां तक चीन से आती हैं। इससे धीरे-धीरे इनका स्वदेशी उद्योग चौपट हो गया है। 

त्योहार शुरू होने से कई महीना पहले प्रधानमंत्री ने चीनी सामान बेचने वाले व्यापारियों को इससे बचने की परोक्ष चेतावनी दे दी। अब देखना यह है कि मोदी का संदेश व्यापारियों तक कितना स्पष्ट होकर पहुंच पाता है और क्या व्यापारी पीएम मोदी के संकेत को समझकर इस बार आयात कम करेंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!