
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिस तरह केंद्रीय विद्यालयों और सीबीएसई से संबंधित निजी स्कूलों में अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू होता है, बिल्कुल उसी तर्ज पर प्रदेश के सरकारी स्कूल भी अप्रैल से शुरू होंगे। कुछ दिन स्कूल लगने के बाद छुट्टियां हो जाएंगी।
गौरतलब है कि विभाग ने इस शिक्षण सत्र से ही इसे लागू करने की कोशिश की थी, लेकिन अंतिम मंजूरी नहीं मिलने के कारण यह प्रस्ताव अटक गया। अब एक बार फिर इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल से शिक्षण सत्र शुरू होने से सिलेबस पूरा करने के लिए शिक्षकों को भी समय मिलेगा और विद्यार्थी भी छुट्टियों का उपयोग कर सकेंगे।