
आधिकारिक जानकारी के अनुसार फसल गिरदावरी प्रति वर्ष की जाने वाली एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो वर्ष में दो बार खरीफ एवं रबी सीजन की बुवाई के बाद की जाती है तथा भू-अभिलेखों में दर्ज की जाती है। इसके माध्यम से किसानों को फसलों की बोवाई, वृक्षारोपण आदि जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगी।
इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पटवारियों को उनके गांव के सभी भू-स्वामियों के सभी खसरों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा उनके द्वारा कृषक से संपर्क कर लगाई गई फसल की जानकारी गांव से ही भरी जा सकेगी।