
इस बात का अंदाजा इस वायरल हो रहे ऑडियो से लगाया जा सकता है। जिसमें खुलेआम रेहटी थाना प्रभारी पंकज गीते खनन माफिया से रेत भरे वाहन पार कराने के लिए सौदा करते सुनाई पड़ रहे हैं। जिसमें दस वाहन के बदले तीस हजार रुपए देने को तैयार है, फिर भी टीआई नहीं मान रहे।
हालांकि सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया ने टीआई पंकज गीते को लाइन अटैच कर दिया है। क्योंकि ऑडियो में टीआई पंकज गीते रेत माफिया से सांठ-गांठ करते सुनाई पड़ रहे थे।