नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने भाजपा और आरएसएस पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने बताया कि सत्ता के लिए जनसंघ के संस्थापक एवं आरएसएस नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी सबसे बड़ी दुश्मन पार्टी मुस्लिम लीग से गठबंधन कर लिया था। बता दें कि जनसंघ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का राजनीतिक मोर्चा था जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बना। उन्होंने कहा है कि भारत छोड़ो आंदोलन के वक़्त जब ब्रिटिश शासन के खिलाफ तत्कालीन कांग्रेस पार्टी ने सभी राज्यों में अपनी सरकार से इस्तीफा दे दिया था, उस वक़्त जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन में हिस्सा लेने की जगह बंगाल में उसी मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, जिसे आज भाजपा और उसके तमाम संगठन देश विरोधी कहते हैं।
संदीप दीक्षित ने कहा कि इसके बावजूद भाजपा दूसरों को देशविरोधी कहती रहती है। दीक्षित ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तब के राष्ट्रवादी थे, जब देश में अंग्रेजों की सरकार थी, न कि आज के राष्ट्रवादी। इसके प्रमाण तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के दस्तावेज़ों से मिलते हैं, जिनमें आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों की तारीफे लिखी हैं। संदीप दीक्षित ने कहा कि अब आरएसएस और बीजेपी के लोग ही हमलोगों को देशभक्ति पाठ पढ़ा रहे हैं कि देशभक्त कौन है और देश का निर्माण किसने किया।
संदीप दीक्षित ने यह बात बीते रविवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' के विरोध में खुद की ओर से शुरू किए गए 'दिल की बात' में कही। उन्होंने कहा कि अपने 'मन की बात' में पीएम मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र किया। इसमें जयप्रकाश नारायण और मोरारजी देसाई जैसे उन नेताओं का जिक्र था, जो उस वक्त कांग्रेसी थे लेकिन बाद में कांग्रेस से अलग हो गए, पर उस वक़्त के बड़े कांग्रेसी नेताओं का नाम पीएम ने नहीं लिया।
संदीप दीक्षित ने कहा कि जाहिर सी बात है कि ये सारे नाम उनके 'मन की बात' के स्क्रिप्ट राइटर तो लिखना नहीं भूल गए होंगे। दीक्षित ने कहा कि इन्ही सब वजहों से पीएम मोदी आजतक मेरी नजरों में खुद को प्रधानमंत्री साबित नहीं कर पाए हैं।