सिक्किम के बाद उत्तराखंड में घुस आए चीनी सैनिक

देहरादून। डोकलाम में जारी गतिरोध के बीच चीन के सैनिकों ने उत्तराखंड के बाराहोती में घुसपैठ की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को लगभग 9 बजे चीनी सैनिक बाराहोती में 800 मीटर से एक किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए। जिन्हें आईटीबीपी के जवानों ने वापस लौटा दिया। जिले के कलेक्टर आशीष जोशी ने घुसपैठ की घटना से इनकार किया है। डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। 

डोकलाम में चीन सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है, देशहित की चिंता में भारत ने अपने सैनिक तैनात किए हैं। भारतीय जवानों ने मानवश्रृंखला बनाकर वहां भी चीनी सैनिकों को रोका था। अब बाराहोती में आईटीबीपी के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को खदेड़ा।

जानकारी के मुताबिक चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में 800 मीटर से 1 किलोमीटर तक अंदर भी घुसे। हालांकि अभी तक इस मामले में प्रशासन द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। डोकलाम में पहले से ही दोनों देशों के बीच गतिरोध जारी है। वहीं NSA अजीत डोभाल इसी बीच चीन के अपने समकक्ष और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर चुके हैं। 

यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी तरह से चीनी हेलीकॉप्टर और उनके जवान हमारी सीमा में घुसने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन हमारे सैनिक उनका ना केवल डटकर सामना करते हैं बल्कि उन्हें समय-समय पर आंख दिखाकर खदेड़ने का काम भी करते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!