
टीआई योगेशसिंह तोमर के मुताबिक स्कीम-71 निवासी युवती के पिता ने पुलिस को बताया आरोपी गोलू उर्फ आकाश निवासी सोनकच्छ ने बेटी के साथ ज्यादती कर वीडियो बना लिया। वह उससे ब्लैकमेल करने लगा। 8 दिन पूर्व पीड़िता ने जहर खा लिया। परिजन गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि उस वक्त किशोरी ने सच्चाई छुपा ली। बुधवार को परिजनों ने घटना के बारे में पूछा तो पूरा वाकया सुनाया।
पीड़िता ने परिजनों को बताया उसकी एक युवक से दोस्ती है। गोलू ने उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया है। आरोपी धमकी देकर ज्यादती करने लगा। इस दौरान धोखे से अश्लील वीडियो भी बना लिया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता आरोपी की ममेरी बहन है। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने इंदौर आया था। पुलिस उससे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।