
जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की राजघाट कॉलोनी का है। यहां रहने वाला राम किशन कुशवाहा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस बात को लेकर दोनों में आपस में कई बार झगड़ा भी होता रहता था। बुधवार को इसी बात को लेकर रामकिशन ने पत्नी पूजा के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद रामकिशन अपनी करीब दो साल की बच्ची को लेकर फरार हो गया।
चॉक से दरवाजे पर लिखा हत्या का कारण
हत्या के बाद रामकिशन ने चॉक से दरवाजे पर हत्या की स्वीकारोक्ति करते हुए लिखा है कि उसकी पत्नी चरित्रहीन थी। उसके कई लोगों से नाजायज संबंध थे। मैंने यह बात कई बार पूजा के परिजनों को भी बताई लेकिन किसी ने उसको समझाया नहीं। मैं जब घर से निकलता था तो लोग हंसते थे। इस बात से तंग आकर मैंने पूजा की हत्या कर दी। उसने यह भी लिखा है कि कहने को यह बच्ची हमारी जरुर है, लेकिन दरअसल ये किसी और की बच्ची है।