
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा मंदसौर जिले के एक मृत शिक्षक का तबादला आदेश जारी कर देने का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम बही निवासी शिक्षक फकीरचंद गुर्जर की हार्ट अटैक के कारण 4 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है लेकिन विभाग ने अभी तक उनके मृत्यु के रिकॉर्ड को अपने दस्तावेजों में दुरुस्त नहीं किया है। लिहाजा शिक्षा विभाग भोपाल के अधिकारियों ने हाल ही में उनका तबादला शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय पिपलिया मंडी से मल्हारगढ़ कर दिया।
विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किए गए इस तबादला आदेश के बाद शिक्षक के परिजन और ग्रामीण हैरत में हैं। वहीं इस मामले में परिजनों और ग्राम वासियों ने मामले की जांच की मांग भी उठाई है। उधर चार साल पहले मृत हुए शिक्षक के तबादले के इस मामले के खुलासे के बाद जिला शिक्षा विभाग के ऑफिस में भी हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने ताबड़तोड़ अपने रिकॉर्ड दुरुस्त करते हुए मृत शिक्षक फकीरचंद गुर्जर का नाम रिकॉर्ड और तबादला सूची से तत्काल हटा दिया है।