नर्मदा परियोजना: दैवैभो कर्मचारियों को आज तक वेतन नहीं मिला

भोपाल। कार्यालय कार्यपालन यंत्री नर्मदा परियोजना खंड क्र 1 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को जून माह का वेतन आज दिनाँक 31 जुलाई 17 तक नही मिला। कल से जूलाई माह का भी लंबित हो जाऐगा। दैनिक वेतन भोगी को कार्यालय द्वारा एक माह से परेशान किया जा रहा है। अल्प वेतनभोगी का ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि प्रमुख अभियंता द्वारा 15 जूलाई को कार्यपालन यंत्री को तत्काल वेतन भुगतान के निर्देश दिये गए थे लेकिन कार्यालय द्वारा आज दिनाँक तक कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे कर्मचारियों मे रोष व्याप्त है। उक्त कार्यालय मे नियमित एवं कार्यभारित कर्मचारियों के वेतन भी हर माह 10 तारीख को होते है। जबकि शासन का नियम है प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान हो जाना चाहिए।

हरियाणा में 7वें वेतन आयोग के लिए हड़ताल
फरीदाबाद। हरियाणा टूरिज़म कर्मचारी संघ सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू न होने पर 4 सितंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेगा। इससे पहले 4 अगस्त को पंचकूला, 11 अगस्त को राई व पीपली में, 18 अगस्त को रोहतक, 25 अगस्त को फरीदाबाद में सभी पर्यटन केंद्रों के कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे। 

हरियाणा टूरिज़म कर्मचारी संघ के उपमहासचिव सुभाष देशवाल व संगठन सचिव टीकाराम ने बताया कि सरकारी विभागों के कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ नवंबर, 2016 में ले चुके हैं। पर्यटन कर्मचारियों पर ये सिफारिशें लागू नहीं की गई हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !