ग्वालियर हाईकोर्ट में वकील की हड़ताल स्थगित

सर्वेश त्यागी/ग्वालियर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आश्वासन के बाद वकीलों ने हड़ताल को 20 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। सोमवार से वकील काम पर लौट आएंगे। हड़ताल स्थगित की जानकारी बार एसोसियन अध्यक्ष अनिल मिश्र और वीरेंद्र पाल ने दी। उन्होंने कहा कि बार ने चीफ जस्टिस के आश्वासन के बाद हड़ताल को 20 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। 

बता दें कि उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के आह्वन पर पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर थे, वकीलों के हड़ताल से पक्षकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार को करीब 800 पक्षकारों को घर वापस लौटना पड़ा, उनके केसों की सुनवाई नहीं हुई। उलेखनीय है कि ग्वालियर हाई कोर्ट के जज के कथित गलत व्यवहार और वकील को आपराधिक मामले में जमानत न देने की कार्यवाही के विरोध में हड़ताल की जा रही है।

हड़ताल के चलते वकीलों ने 4 दिनों से कोई काम काज नही किया था, वकीलों का कहना है कि बार एसोसिएशन से जो निर्देश मिले हैं, उनका पालन किया जा रहा है। वहीं अब मप्र हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आश्वासन के बाद वकीलों ने हड़ताल 20 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!