
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस से मिली जानकारी में कहा गया है कि शहर के जीटीबी नगर में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की का पिता उसे खुद की न्यूड फिल्म बनाकर दिखाने को कहता था। ऐसा नहीं किए जाने पर उसे कथित रूप से डराया धमकाया जाता था।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के मामा की शिकायत के आधार पर उसके पिता के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पिता को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है।पुलिस ने मामले की संजीदगी देखते हुए किसी के नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया है।