
अपनी बहन श्रुति हसन के विपरीत अक्षरा एक डायरेक्टर बनना चाहती हैं और भविष्य में कमल, सारिका और श्रुति हसन को डायरेक्टर करने के लिए उत्सुक हैं। अमिताभ बच्चन और धनुष के साथ ‘शमिताभ’ फिल्म से करियर की शुरुआत करने के बावजूद अक्षरा हासन अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई हैं।
'शमिताभ' के बाद अक्षरा एक और फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में नजर आईं थीं। अक्षरा जल्द ही साउथ की फिल्म ‘विवेगम’ में नजर आने वाली हैं।