एसी 3 में रेलवे ना कंबल देगा ना चादर

नई दिल्ली। कंट्रोलर ऑडिटर जनरल की ट्रेनों को लेकर पेश की गई रिपोर्ट के बाद रेवले एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार रेलवे अब ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को कंबल और चादर देना बंद कर देगी। इसकी बजाय वो कोच का तापमान 19 डिग्री से 24 डिग्री कर देगी। 

रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि हर बेडरोल की धुलाई में रेलवे को 55 रुपए खर्च करना पड़ते हैं जबकि यात्रियों से वो केवल 22 रुपए ही लेती है। बता दें कि हाल ही में कैग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया था कि रेलवे के कंबल एक से दो महीनों में धुलते हैं साथ ही इनकी धुलाई में क्वालिटी कंट्रोल का ध्यान भी नहीं रका जाता।

रेलवे इन दिनों मुनाफे के लिए कई बदलाव कर रही है। यात्रा का लक्झरी बनाने की दिशा में भी काम चल रहा है। इसके अलावा रेलवे यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी भी खत्म करने की योजना पर काम कर रही है। अब आप जब भी रेल टिकट बुक करेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आपको सब्सिडी चाहिए या नहीं। यदि आपने हां पर टिक नहीं किया तो आपका टिकट बिना सब्सिडी वाला बुक हो जाएगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !