
क्या है मामला
राजगढ़ के जीरापुर तहसील में ग्राम बटावदा दलित समाज के लोगो की शासकीय पट्टे की जमीन बहलाफुसला कर बगैर कलेक्टर की अनुमति के विधायक हजारी लाल दांगी ने स्वयं व अपनी 3 पत्नियों के नाम व एक अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करवा ली। जिसको लेकर दलित समाज के पीड़ितों ने 17 जनवरी को विशेष न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया था। अनुसूचित जाति के लोगो की शासकीय पट्टे की जमीन वगैर कलेक्टर की अनुमति के क्रय करने धारा (3)(1)(4) तहत क्रय करने पर 5 साल की सजा के प्रावधान है।
वहीं चुनाव घोषणापत्र में भी विधायक ने तीन पत्नियों की जानकारी दी है या नहीं यह जांच का विषय है। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत एक ही पत्नी रखने का अधिकार है। अगर यह जानकारी छुपाई गई है तो भी विधायक की मुश्किलें बढ़ेगी।