
माईएसएमएस (mysms) एप फोन पर आने वाले मैसेज को सीधे आपके जीमेल या गूगल चैट पर भेज देता है। इसके जरिए यूजर किसी भी व्यक्ति को डेस्कटॉप के माध्यम से अपने फोन नंबर से मैसेज या कॉल कर सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर यह एप mysms SMS Text Messaging Sync के नाम से मौजूद है। 4.2 रेटिंग वाली इस एप को अब तक करीब दस लाख से भी ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।
इसके प्रीमियम वर्जन में दो फोन को आपस में जोड़ने की सुविधा भी मौजूद है। एक फोन पर आने वाले मैसेज ऑटोमेटिकली दूसरे फोन पर भी दिखेंगे। एप के बेसिक फीचर इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। हालांकि इसके प्रीमियम वर्जन के लिए सालाना 600 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। mysms MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें