
दरअसल, राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को जेडीयू द्वारा समर्थन किए जाने से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से खफा हैं। नई दिल्ली में लालू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे नीतीश से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करते हैं।
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि जहां तक बिहार की महागठबंधन सरकार की बात है, इस फैसले का असर सरकार पर नहीं पड़ेगा। लालू ने नीतीश से अपील किया कि राष्ट्रपति चुनाव में वे बिहार की बेटी को अपना समर्थन दें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से अपील करते हैं कि वे ऐतिहासिक भूल नहीं करें।