MLA रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों से बुलाकर कहा: पूरी जानकारी हाथ में लेकर चलना

भोपाल। हुजूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा 27 से 29 जून तीन दिवसीय ग्रामीण क्षेत्र का सभी प्रशासनिक अधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ दौरा करेंगे। आज इस सम्बन्ध में युवा सदन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी जिसमे तहसीलदार, जिला पंचायत भोपाल, जनपद पंचायत फंदा, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, भोपाल विकास प्राधिकरण, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गाँव गरीब किसान को दिए जाने वाले अनुदान एवं उन्हें योजनाओं से मिलने वाले लाभ को स्पष्ट करना जरुरी है। श्री शर्मा ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दौरे में साथ रहने वाले सम्बधित विभागीय अधिकारी को उनके विभाग की योजना की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने गाँव गरीब किसान के कल्याण के लिए जो योजनाएं बनायीं है उन योजनाओ से लाभार्थी नागरिकों की विभाग वार सूची ग्राम पंचायत वार विभाग के पास हों जिससे सम्बंधित योजना के माध्यम से उस समबन्धित ग्राम पंचायत में कितने लोगो ने लाभ लिया एवं जो नहीं ले पाए उनका कारण क्या है क्या किसी दूसरी योजना के माध्यम से हम सम्बंधित व्यक्ति को लाभ पहुंचा सकते है। इसकी भी भी समीक्षा दौरे के दौरान की जाएगी। विधायक शर्मा ने बताया की दौरे के दौरान वह क्षेत्र में चल निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे, इस दौरान श्री शर्मा द्वारा अनेक विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया जायेगा।

दौरा कार्यक्रम
विधायक रामेश्वर शर्मा  27 जून मंगलवार को प्रातः 09 बजे से ग्राम खामखेड़ा ,ग्राम देवलखेड़ी,ग्राम पिपलिया बाजखाँ,ग्राम इमलिया,ग्राम कोट मुगालिया, ग्राम सूखी सेवनिया, ग्राम सूखी सेवनिया, ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला,ग्राम डोब,ग्राम भदभदा (भोजन), ग्राम बालमपुर,ग्राम गढ़मुर्रा,ग्राम अमोनी,ग्राम प्रेमपुरा का दौरा करेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !