
मैच के दौरान सट्टेबाजी के लिए सुर्खियों में रहने वाले गुरुग्राम, लखनऊ, दिल्ली, भोपाल, मुंबई, गाजियाबाद, हैदराबाद, बैंगलुरु, कानपुर ये वो शहर हैं जहां क्रिकेट मैच के दौरान सबसे ज्यादा सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं।
अगर सट्टा बाजार की बात करें तो हार-जीत, मैन ऑफ दा मैच, मैन ऑफ द सीरिज को लेकर मोल-भाव शुरू हो गए हैं। गुरुग्राम, गाजियाबाद, दिल्ली की बड़ी गद्दियों (सट्टेबाजी के ठिकानों) की बात करें तो मैच पर मोटा सट्टा लग रहा है।