
गौरतलब है कि 16 जून को ही किसानों ने मंदसौर गोलीकांड के विरोध और अपनी मांगों को लेकर हाईवे जाम कर दिया था। इस दौरान भोपाल में चक्काजाम करने का प्रयास करने वाले किसान नेता शिवकुमार शर्मा (कक्काजी) को भी गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं शनिवार को कांग्रेस ने भी चुनावी शंखनाद करते हुए खलघाट में किसान पंचायत करने का ऐलान किया है। इस स्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदेश दौरा रद्द करना ही बेहतर समझा।