“बेडलोन” और “BANK की बैलेंस शीट”

Bhopal Samachar
राकेश दुबे@प्रतिदिन। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों पर नकेल डाल दी है। ताज़ा निर्देशों में रिजर्व बैंक ने तमाम बैंकों से कहा कि उनके द्वारा जारी किए गए लोन के जितने भी मामलों में संबंधित पक्ष को कर्ज चुकाने में अक्षम पाया जाता है, उनमें फंसी रकम का कम से कम आधा हिस्सा बैंकों को अपने खातों में संभावित नुकसान के रूप में दिखाना पड़ेगा। इससे बैंकों में फंसे “बेड लोन” की समस्या का निदान निकलेगा  अब जो भी मामले कर्जा पटाने शुरुआती स्वैच्छिक योजना के बावजूद समयावधि में नहीं सुलझते और कंपनी को दिवालिया घोषित कराने की ओर बढ़ते हैं। ऐसे मामलों में बैंकों को फंसी हुई रकम को अपने खातों में सौ फीसदी नुकसान के रूप में दर्ज करना होगा। एक बड़ा निर्णय है, अभी बैंक इसे अपनी बैलेंस शीट से अलग गिनती थीं।

रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा था कि सबसे बड़े 12 डिफॉल्टरों को दिवालिया घोषित कराने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके बाद भी बैंकिंग सेक्टर यह उम्मीद पाले बैठा था कि रिजर्व बैंक दिवालियापन की प्रक्रिया में थोड़ा लचीलापन लाएगा, जिससे बैंकों को आगे बढ़ने में आसानी हो। मगर रिजर्व बैंक ने इस प्रक्रिया को बैंकों के लिए और मुश्किल बना दिया है। इन 12 बड़े डिफॉल्टरों का बकाया करीब ढाई लाख करोड़ रुपये बताया जाता है, जो कुल बैड लोन का एक चौथाई है। माना जा रहा है कि अगर रिजर्व बैंक के ताजा निर्देशों को सही ढंग से लागू किया गया तो बैंकों को मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक करीब 50 हजार करोड़ रुपये की रकम नुकसान के मद में दिखानी पड़ सकती है।

बैंकों की बैलेंसशीट में बढ़ते घाटे का असर शेयर बाजार पर दिखेगा में उनका क्या हाल होगा, समझ से परे है। रिजर्व बैंक का उद्देश्य बैंकिंग सेक्टर को कठिनाई में डालना नहीं, उसे अनुशासित करना है। शायद इसी कारण उसने बैंकों को अपने इन निर्देशों पर अमल के लिए तीन तिमाहियों की लंबी अवधि दे रखी है। इन फंसे हुए कर्जों को अपने खातों में घाटे के रूप में दर्ज कराते हुए बैंकों के पास यह रकम तीन तिमाहियों में समायोजित करने का विकल्प होगा, जिससे यह डर नहीं रहेगा कि ये खराब लोन किसी एक तिमाही में ही बैलेंसशीट का कचूमर न निकाल दें।

कुल मिलाकर देखा जाए तो पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक ने बैड लोन की समस्या को पूरी सख्ती से संबोधित करने की कोशिश की है। हमारे बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक  इस कदम के मर्म को समझना चाहिए और बड़ी कंपनियों को खुले हाथों लोन बांटने की अपनी आदत में सुधार करना चाहिए । जिससे आम लोगों की मेहनत का पैसा ऐसे या वैसे माल्या को विजय  करने, और सहारा को और बड़ा सहारा देने  की प्रवृत्ति पर अंकुश लगे तथा आम आदमी का बैंको के प्रति बदलते नजरिये में सुधार आये।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।        
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!