
पति ने ही पहनाया था जींस टॉप
हमले की आरोपी पत्नि का कहना है कि शनिवार देर रात नेत्रपाल ने जीन्स टॉप पहनने को कहा था। इस पर उसने जीन्स पहनने से मना कर दिया। जब नेत्रपाल जबरदस्ती करने लगा तो नीतू ने जीन्स पहन ली। इसके बाद रात करीब 1 बजे उसे परिवार के किसी शख्स ने जीन्स में देख लिया। इससे वह नाराज हो गई और कमरे में वापस आकर नेत्रपाल से झगड़ने लगी।
ये है पति का कहना
घायल नेत्रपाल का कहना है कि पत्नी का किसी मैनिष नामक व्यक्ति से चक्कर है और उसने रात में जीन्स टॉप के ऊपर साड़ी पहनी थी और अपने आशिक के साथ भागने की तैयारी में थी। मुझसे फोन मांगा तो मैंने नहीं दिया। इस बात पर उसने मुझपर हमला कर दिया।
एसएसपी ने कहा- प्रारम्भिक जांच में पत्नी ही आरोपी
इस मामले में एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे का कहना है कि गांव भीलमना में पत्नी द्वारा पति को मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। प्रारम्भिक जांच में पत्नी ही आरोपी प्रतीत हो रही है, पूछताछ जारी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।