3G फोन में लीजिए 4G सिम और हाईस्पीड इन्टरनेट का मजा

ज्‍यादातर लोग सोचते हैं कि अब मार्केट में जो 4G सिम फोन उतर रहे हैं उसके लिए अपने 3G फोन को बदलना पड़ेगा। अक्‍सर ऐसा करना सबके लिए तुरंत करना संभव नहीं होता। ऐसे में क्‍या इन फोन उपभोक्‍ताओं को 4G कनेक्शन का मजा लेने से वंचित रहना पड़ेगा, नहीं ऐसा नहीं है। हम बता रहे हैं कि आपको कि कैसे आपके 3G फोन पर जियो 4G इन्टरनेट स्पीड का मजा ले सकते हैं।

किन चीजों की है जरूरत
आप जियो सिम नहीं ले पाये हैं पर 4G स्पीड चाहते हैं तो यह आपके 3G फोन में भी संभव है। इसके लिए आप को कुछ खास चीजों की जरूरत पड़ेगी और बस आपका काम हो जायेगा। सबसे पहले तो आपके फोन में एंड्राइड वर्ज़न 4.4 Kitkat हो या इससे ऊपर का कोइ वर्जन मौजूद हो। इसके साथ ही आपका मोबाइल प्रोसेसर मीडियाटेक चिपसेट से युक्‍त होना चाहिए। बस अब आपने अगर रिलायंस की जियो सिम ले कर एक्‍टिवेट कर ली है तो आप आगे कदम बढ़ा सकते हैं। 

स्‍टेप बाई स्‍टेप होगी प्रक्रिया
सबसे पहले अपने थ्रीजी फोन में शॉर्ट कट मास्‍टर (LITE) या इंजीनियरिंग मोड एप डाउनलोड करके इंस्‍टॉल कर लें। 
अब इस एप को ओपन करके मेन्‍यु बटन पर जाकर एप एक्‍सप्‍लोरर आयें। यहां सर्विस मेन्‍यु या इंजीनियर मोड को ढूंढें। 
इनमें से एक पर आने के बाद इनके ऑप्‍शंस में LTE मोड नजर आयेगा इस पर क्‍लिक करके उसे सेव कर लें। 
फोन को ऑफ करें और जियो का एक्‍टिवेटेड सिम उसमें डालें। 
फोन ऑन करके देखें कि सिग्‍नल आ रहे हैं या नहीं। अगर सिग्‍नल नहीं आये हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें। 
आईफोन 8 की तस्‍वीर हुई लीक, देखें ऐसा होगा फोन का डिस्‍प्‍ले

क्‍या करें अगर सिग्‍नल नहीं मिले तो
सिम के काम शुरू ना करने पर *#2263# डायल करके मेन्‍यु आप्‍शन सलेक्‍ट करके उसे क्‍लिक बैक करें और फिर से मेन्‍यु पर जायें। 
यहां 0000 नंबर एंटर करें।
ये नंबर एंटर करने के कुछ मिनट बाद फोन पर एक पॉपअप दिखेगा। 
पॉपअप में दी गई UE सेटिंग्स सलेक्‍ट कर लें।
अब प्रोटोकाल-एनएएस-नेटवर्क-कंट्रोल-बैंड पर जाकर LTE बैंड 40 सलेक्‍ट कर लें। Protocol-NAS-network-control-band selection LTE band 
फिर से फोन को बंद करके उसमें जियो सिम डालें और ऑन करके थोड़ी देर इंतजार करें। 
अब कुछ देर बाद आपका LTE नेटवर्क जरूर चालू हो जायेगा। 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !