UP में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दलित भड़के, पोस्टर फाड़े, नारे लगाए

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता केवल यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चरम पर है। वो मोदी के बाद भाजपा के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। यूपी में जगह जगह उनका स्वागत हो रहा है परंतु मेरठ दौरे के बाद दलित समाज ने उनका विरोध शुरू कर दिया है। दलित भड़के हुए हैं। उन्होंने योगी के पोस्टर फाड़े और हाय हार के नारे लगाए। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मेरठ का दौरा किया। यहीं पर दलित भड़क गए। दलित योगी से इसलिए नाराज थे क्योंकि उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया। बताया जाता है कि यहां जो भी वीआईपी जाता है, वह अंबेडकर प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण अवश्य करता है। 

अंबेडकर से दलितों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, इसीलिए वे आहत हो गए थे। लोग इतने नाराज थे कि उन्होंने योगी के पोस्टर फाड़ दिए साथ योगी के विरोध में हाय-हाय के नारे भी लगाए। उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है, जब योगी को इस तरह विरोध का सामना करना पड़ा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!