
सबसे कम रन बनाने में इन टीमों ने मारी बाजी
इस आईपीएल में इतना ही नहीं एक ही सीजन में 3 बार टीमें न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई । इसमें सबसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सिर्फ 49 रन ही बना पायी थी। इनके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम दो बार 70 रनों से पहले आउट हो गयी। पहली बार मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 66 और फिर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सिर्फ 67 रन ही बना पायी यानी दिल्ली का इस सूची में दो बार नाम आता है।
इस प्रकार नरेन बन गए हीरो
सुनील नरेन जो कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के एक स्पिन गेंदबाज है लेकिन आप सबको पता तो है ही कि नरेन इस आईपीएल में एक ओपनर की भूमिका निभा रहे है। नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों पर अर्धशतक लगा डाला हालांकि इससे पहले भी सबसे तेज अर्धशतक 15 गेंदों पर ही था जो कि युसूफ पठान ने बनाया था।
अमला ने भी किया था हमला
इस आईपीएल में दक्षिण अफ़्रीकी ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी गेंदबाजों पर खूब हमला किया और एक ही सीजन में 2-2 शतक बना डाले हालांकि दोनों ही मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था।