नर्स को कॉलर पकड़कर धक्का देने के मामले में डॉ. दीपक मरावी तलब

भोपाल। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी को अब राज्य महिला आयोग पूछताछ के लिए तलब करेगा। अस्पताल के नर्सेस स्टाफ द्वारा डॉ. मरावी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। आयोग ने अगली बेंच में मामले की सुनवाई करने एवं प्रकरण की जांच भोपाल कलेक्टर से कराने का निर्णय किया है।नर्सेस एसोसिएशन की ओर से प्रांताध्यक्ष मंजू मेश्राम एवं रश्मि करछले ने आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े से दुबारा मिलकर डॉ. मरावी द्वारा दी जा रही प्रताड़ना की दास्तान सुनाई। 

रश्मि ने अध्यक्ष को बताया कि वह सबसे जूनियर नर्स है। डेढ़ साल पहले ही उसने नौकरी ज्वाइन की है, लेकिन उसे भी बिना वजह हमीदिया से सुल्तानिया अस्पताल ट्रांसफर कर दिया गया। डॉ. मरावी पर उसने अभद्र व्यवहार एवं कॉलर पकड़कर धक्का देने का आरोप भी लगाया। रश्मि ने यह भी बताया कि जब वह ज्वाइन करने सुल्तानिया पहुंची तो वहां के अधीक्षक डॉ. करन पीपरे ने भी उसे डांट-डपट कर भगा दिया। इस वजह से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है।

नई जांच समिति बने
आयोग अध्यक्ष वानखेड़े को एसोसिएशन की प्रांताध्यक्ष मंजू मेश्राम ने बताया कि इस प्रकरण में अभी जो जांच समिति बनाई गई है उसमें डॉ. आरएन साहू एवं डॉ. आरके जैन हैं। ये लोग डॉ. मरावी से प्रभावित हैं, इसलिए उन्हें निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। एसोसिएशन की ओर से मांग की गई है कि निष्पक्ष जांच के लिए नई समिति गठित की जाए। उनके साथ आयोग पहुंची रश्मि ने भी अध्यक्ष को बताया कि उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

अगली बेंच में रखेंगे प्रकरण
आयोग अध्यक्ष लता वानखेड़े ने कहा कि उन्होंने इस प्रकरण की जांच कलेक्टर भोपाल से कराने का निर्णय किया है। आयोग की अगली बेंच में डॉ. मरावी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों से आमने-सामने सवाल-जवाब किए जाएंगे। इसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जा सकेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!