
उक्त लोगों ने भोपाल की चौपाल में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु आवेदन दिए थे। महापौर श्री शर्मा ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को शीघ्रतापूर्वक निराकृत करने के निर्देशों के परिपालन में निगम प्रशासन द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर उक्त 18 व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। जिनमें 01 व्यक्ति को सहायक राजस्व निरीक्षक, 08 को उप स्वच्छता पर्यवेक्षक, 08 को सफाई संरक्षक और 01 निगमकर्मी के परिजन को चौकीदार के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया। महापौर श्री शर्मा द्वारा ‘‘भोपाल की चौपाल’’ में बड़ी संख्या में आए नागरिकों से रूबरू होकर समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके निराकरण हेतु तत्परतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान, निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्वाज, महापौर परिषद के सदस्य श्री कृष्ण मोहन सोनी, श्री सुरेन्द्र बाड़ीका, श्री दिनेश यादव, श्री शंकर मकोरिया, अपर आयुक्त श्रीमती मलिका निगम नागर, श्री एम.पी. सिंह सहित पार्षदगण व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
न्यू मार्केट के दुकानदान आए
महापौर श्री आलोक शर्मा ने सोमवार को अपने निवास पर आयोजित ‘‘भोपाल की चौपाल’’ में पहुंचे नागरिकों से सीधा संवाद किया तथा उनके आवेदन प्राप्त किए। श्री शर्मा ने नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं संबंधी समस्याओं/शिकायतों को शीघ्रतापूर्वक निराकृत कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान न्यू मार्केट में निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग के सामने स्थित शू-मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को हटाने से होने वाली समस्या के संबंध में चर्चा की और उनकी समस्या का समुचित निराकरण करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
120 आवेदन आए

समस्याएं सुलझीं तो सम्मान किया
महापौर श्री शर्मा ने ‘भोपाल की चौपाल’ में नागरिकों द्वारा मूलभूत नागरिक सुविधाओं संबंधी आवेदनों के प्रकरणों को मौके पर मौजूद अधिकारियों से तत्परतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। विगत दिनों भोपाल की चौपाल में वार्ड क्र. 61 स्थित एसआरजी होम्स पिपलानी के रहवासियों ने एल्डरमेन श्री शिवलाल मकोरिया के नेतृत्व में मिलकर महापौर श्री आलोक शर्मा को वहां के पार्क के विकास कार्यों और पेयजल की पाईप लाईन तथा नाली आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रदान किया था। महापौर द्वारा ‘भोपाल की चौपाल’ में आए एस.आर.जी. होम्स के नागरिकों की सुविधा हेतु विकास के कार्य कराने के उपलक्ष्य में एल्डरमेन श्री शिवलाल मकोरिया के नेतृत्व में महापौर से भेंट कर कार्य पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।