
8 जिलों का भेजा नाम
डाक विभाग के सीपीएमजी आलोक शर्मा ने बताया कि अगले चरण में उज्जैन, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सीधी, देवास व सीहोर के 7 पोस्ट आफिस में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की अनुशंसा की गई है। इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में मंत्रालय के सामने मांग उठाई थी। मंत्री के निर्देश पर सीपीएमजी कार्यालय की ओर से तत्काल इन जिलों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
दमोह का प्रस्ताव भी भेजा
केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के पिछले महीने जबलपुर प्रवास के दौरान दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने दमोह में भी पासपोर्ट केन्द्र खोलने की मांग रखी थी। सिन्हा ने मंच से ही इस सुविधा का ऐलान कर दिया। उसके बाद अगले दिन प्रदेश के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल आलोक शर्मा ने दमोह जाकर संभावित पोस्ट आफिस का निरीक्षण कर अपनी ओर से रिपोर्ट रवाना कर दी। इस तरह दमोह का आठवें शहर के रूप में शामिल किया गया है। इस तरह 8 शहरों में भी पासपोर्ट केन्द्र खोलने की सहमति बन गई है।