
राजा वाल्मीकि रोज की तरह आज सुबह भी शहर के होली चौक पर अपनी दुकान पर आकर बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हे तीन गोलियां मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बीजेपी नेता की हत्या के बाद शहर में गुस्साई भीड़ ने कई जगह जाम लगा दिया है। लोग प्रशासन से जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा रहा है और चुनाव के दौरान बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। बीजेपी नेता की हत्या से योगी सरकार पर दबाव आना लाजमी है, क्योंकि नई सरकार पर जनता की उम्मीदों का भारी दबाव है कि वो सूब की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए।